PM Modi और अफ्रीकी राष्ट्रपति Ramphosa के बीच हुई वार्ता,3 वर्षीय सामरिक कार्यक्रम पर मुहर लगी
President of South Africa Cyril Ramaphosa pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat in Delhi.
लेकिन व्हाइट हाउस के मुताबिक समय की कमी के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने का न्योता स्वीकार नहीं किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी यात्रा, 'भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीमेंट संबंधों' में मदद करेगी।
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'दक्षिण अफ्रीका के साथ बापू के करीबी संबंध को सभी जानते हैं।' बता दें की, सायरिल रामाफोसा, जैकब जूमा के इस्तीफे के बाद दक्षिण अफ्रीका के पांचवें राष्ट्रपति बने। साथ ही, 2014 से 2018 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति भी रहे।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बयान दिया था कि, 'राष्ट्रपति ट्रंप को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि ओर से 26 जनवरी, 2019 भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि बनने हेतु निमंत्रण से सम्मानित किया गया था, लेकिन समय की कमी के कारण ट्रंप भाग लेने में असमर्थ हैं।'
व्हाइट हाउस ने ट्रंप के न आने की वजह को विस्तार से नहीं समझाया लेकिन करीब से देखा जाये तो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड उस समय के आसपास है जब अमेरिकी राष्ट्रपति कांग्रेस की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हैं, जो कि पिछले वर्ष की उपलब्धियों का बयान और अगले वर्ष की योजनाएं होती हैं।