जींद उपचुनाव : रूठों को मनाने में जुटे Politics दल, भितरघात करने वाले नेता दे सकते हैं झटका
सांकेतिक तस्वीर
विधानसभा उपचुनाव की रण भेरी बजने के साथ ही जहां उम्मीदवारों ने चुनाव जीतने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है, वहीं टिकट नहीं मिलने से रूठे नेता अब राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। इनको मनाने की कवायद शुरू हो गई है। वहीं राजनीतिक दलों को भितरघात का डर भी सता रहा है। इसके लिए सभी पार्टियां डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं।
गौरतलब है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से टिकट के लिए उम्मीदवारों की लंबी लाइन थी। भाजपा का टिकट डॉ. कृष्ण मिड्ढा को मिलने के बाद पार्टी के कुछ नेता खुलकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। हालांकि अब वे सभी कार्यक्रमों शामिल हैं, लेकिन पार्टी नेताओं की नजर उन पर बनी हुई है।
वहीं कांग्रेस में भले ही रणदीप सुरजेवाला को राहुल गांधी का उम्मीदवार माना जा रहा है, लेकिन फिर भी भितरघात का डर बना हुआ है। हालांकि गुरुवार को नामांकन के समय कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक साथ दिखे। जींद में उनके समर्थक कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए थे। अब उम्मीदवारों को मतदाताओं को रिझाने के साथ-साथ इन नेताओं को मनाने के लिए भी पसीना बहाना पड़ेगा।