Priyanka Gandhi का Rajneeti में पदार्पण, लेकिन क्या वह तोड़ पाएंगी Modi-Yogi का तिलिस्म?

कांग्रेस को पूर्वी यूपी के जटिल जातीय समीकरणों को साधने के साथ ही पश्चिमी यूपी में ध्रुवीकरण की भाजपा की रणनीति की काट ढूंढनी पड़ेगी। इसके लिए प्रियंका को न केवल पूर्वांचल में सक्रियता दिखानी है, वरन राजनीतिक कौशल को भी साबित करना होगा।