Ram Temple: बाबरी के पक्षकार Ikbal Ansari बोले, गैर विवादित जमीन वापस देने पर कोई एतराज नहीं
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी - फोटो : amar ujala
केंद्र सरकार द्वारा राम मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट में गैर विवादित जमीन वापस दिए जाने के लिए दी गई याचिका पर बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी का कहना है कि हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। 2.77 एकड़ पर ही थी मस्जिद, उसी पर विवाद है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आते ही अयोध्या मुद्दे को लेकर सरगर्मियां शुरू हो जाती हैं। सरकार राम मंदिर पर केवल राजनीति कर रही है। विकास और रोजगार के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो रही है।
केंद्र सरकार ने अयोध्या में विवादास्पद राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्थल के पास अधिग्रहण की गई 67 एकड़ जमीन को उसके मूल मालिकों को लौटाने की अनुमति मांगने के लिये मंगलवार को कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिससे इस मुद्दे पर फिर चर्चा शुरू हो गई है।
वहीं, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि विवाद केवल 2.77 एकड़ जमीन का है। बाकी जमीन सरकार ले सकती है लेकिन जब तक 2.77 एकड़ का मामला नहीं निपट जाता राम मंदिर नहीं बन पाएगा।
हाजी महबूब बोले, भाजपा ने अपनी छवि बनाने के लिए दाखिल की याचिका
मुस्लिम पैरोकार हाजी महबूब का कहना है कि भाजपा अपनी छवि बचाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रही है। भाजपा के लोग राम मंदिर मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। मुसलमानों व देश के साथ गलत हो रहा है। जब सारी जमीन का अधिग्रहण हुआ था तो इस याचिका का क्या मतलब? जिसके पक्ष में कोर्ट निर्णय दे उसी को सारी जमीन वापस दे दी जाए।