SP का दावा...1 बड़ी पार्टी से चल रही है बात, चुनाव(Election) बाद सत्ता की
आगामी लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सत्ता की चाबी प्रसपा के पास होगी। दर्जनभर से अधिक छोटे दलों से प्रसपा का गठबंधन हो चुका है। बड़े दल से बातचीत चल रही है। उसके बाद ही सीटों का बंटवारा किया जाएगा। ये बातें मंगलवार शाम को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महासचिव एवं पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने सिंडौस गांव में कहीं। वह इटावा जिले के चकरनगर में दंगल में बतौर अतिथि पहुंचे थे।
पूर्व सांसद ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लडेगी। प्रदेश की दर्जन भर से अधिक छोटी राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन करेगी।
उन्होंने कहा की एक बड़ी पार्टी से भी बात चल रही है जिसका निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लेंगे।
उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह दोहराया कि आगामी चुनाव से पता चल जाएगा कि गठबंधन में कौन भारी पड़ेगा।
पूर्व सांसद के बड़ी पार्टी से चल रही बात संबंधी बयान को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। वार्ता के समय उनके साथ पूर्व विधायक भरथना सुखदेवी भी मौजूद थीं।