Arun Jaitley ने कहा, India को धोखा देने वाला दुनिया में कहीं नहीं छुप सकता

वहीं तलवार को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने कथित तौर पर विदेशी फंडिंग रूट के जरिए 90 करोड़ रुपये से अधिक धन का दुरुपयोग करने के मामले में वांछित था। जेटली ने कहा, 'भारत को धोखा देने वाला कोई भी शख्स दुनिया में कहीं छिप नहीं सकता। भारत की कूटनीतिक ताकत और अधिक सभ्य अतंरराष्ट्रीय प्रक्रिया उसे बेहतर बनाती हैं।'
जेटली ने कहा, 'यदि प्रधानमंत्री ईमानदार हैं, अगर वह शासन में ईमानदारी की संस्कृति लागू करते हैं, भारत को धोखा देने वाला कोई शख्स नहीं बचेगा।' बता दें कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बारे में सरकार ने कहा था कि उनका अमेरिका में सॉफ्ट टिश्यू कैंसर का ऑपरेशन हुआ है। यह दुर्लभ किस्म का ऑपरेशन है। सूत्र बताते हैं कि ऑपरेशन की अनिवार्यता को देखते हुए चिकित्सकों ने इसे जरूरी समझा।