कोई भी माई का लाल मुझे खरीद नहीं सकता, भोलेनाथ का भक्त हूं...फिर BJP पर बरसने लगे राजभर

आरक्षण मसले पर भाजपा ने यदि हमारी बात नहीं सुनी तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। 24 फरवरी को बनारस में एक बड़ी रैली करेंगे। उसी दिन इस पर फैसला हो जाएगा। इसके अगले दिन 25 फरवरी को लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का एलान कर देंगे। ये बातें यूपी के इटावा जिले में एक जनसभा के दौरान यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कही।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर करीब घंटे के संबोधन में अपने समाज के हक और अधिकारों के लिए सरकार पर जमकर प्रहार किए। कहा कि उनका मकसद 27 प्रतिशत आरक्षण में बंटवारा है। कहा कि गरीब सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का बिल 48 घंटे में पास हो जाता है और उसे भाजपा शासित राज्यों में लागू भी कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों में भी आरक्षण की व्यवस्था ऐसे ही लागू होनी चाहिए। राजभर ने कहा कि उन्होंने भाजपा को 125 सीटें जितवाकर उनकी सरकार बनवाई। अब सरकार आरक्षण पर बंटवारे को तैयार नहीं। मंत्री बने हैं तो किसी से भीख नहीं मांगी। हम डरने वाले नहीं हैं। गलत बात कहते हैं तो मंत्रिमंडल से हटा दो। कहा कि कोई भी माई का लाल ओमप्रकाश राजभर को खरीद नहीं सकता।

राजभर ने कहा कि अब तो प्रदेश चार भागों पश्चिमांचल, मध्यांचल, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में बंटेगा। जनसभा में मौजूद लोगों से भाजपा के खिलाफ गांव-गांव में अलख जगाने की बात कहते हुए प्रभातफेरी की तरह तीन नारे लगाकर लोगों को जगाने की बात कही। राजभर ने नारे दिए- आरक्षण में बंटवारा न भई, भाजपा गई, यूपी में शराब बंद न भई, भाजपा गई तथा प्राथमिक शिक्षा में सुधार न भई, भाजपा गई। कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने देश में गुजरात मॉडल लागू करने की बात कही थी। प्रधानमंत्री बन गए यूपी में सरकार भी है क्या शराब बंद हो गई?

योगी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कुंभ के लिए रुपया है लेकिन गरीबों को पढ़ाने के लिए रुपये नहीं हैं। प्राथमिक शिक्षा में सुधार करने तथा बेरोजगारों को नौकरी देने का फार्मूला मुख्यमंत्री को दिया लेकिन सुन नहीं रहे हैं। कहा कि प्राथमिक स्कूलों में बीए तथा बीटीसी डिग्रीधारकों को पहले साल पढ़ाने पर पांच हजार रुपये, दूसरे साल दस हजार इसी प्रकार हर साल पांच-पांच हजार की बढ़ोत्तरी करने पर पांच साल बाद उन्हें परमानेंट कर दें। इस तरह की व्यवस्था एक जिले में शुरू करें सफल होने पर उसे सभी 75 जिलों में लागू किया जा सकता है। कहा कि प्राइमरी स्कूलों में नेता या अधिकारी के बच्चे न पढ़ने से स्तर गिर गया है।

भोलेनाथ का भक्त हूं
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं। जो कहते हैं कि वह उनके साथ तभी तक हैं जब तक वह गरीबों की बात कर रहे हैं। जिस दिन गरीबों की बात करना छोड़ दिया उस दिन वह भी उनका साथ छोड़ देंगे।