Lok Sabha में Mamata को मिला विपक्ष का साथ, सरकार ने दिया जवाब

विज्ञापन
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था, 'हमने सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत की है। हम सभी आगे बढ़ेंगे। हमें संविधान, देश और संघीय संरचना को बचाना है। आज सभी विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग के पास जाएंगी।'
पश्चिम बंगाल में सीबीआई-पुलिस गतिरोध के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को आरंभ होने के करीब 15 मिनटों बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने लोकसभा में कहा, 'पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा सत्याग्रह केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ है। हम पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाले सीबीआई और भाजपा नेतृत्व का कड़ा विरोध करते हैं जिन्होंने संवैधानिक ढांचे को क्षति पहुंचाई है। पीएम को सदन में जवाब देना चाहिए।' वहीं विपक्ष के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित हो गई है।
विपक्ष के भारी हंगामे के कारण सीबीआई विवाद को लेकर लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कल की घटना से संवैधानिक व्यवस्था टूट गई है। बंगाल के राज्यपाल से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है। देश के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हो रही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सीबीआई को रोका। पुलिस कमिश्नर को कई बार समन दिया गया लेकिन वह प्रस्तुत नहीं हुए। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किया है और उनसे स्थिति को सुलझाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।'
लोकसभा में सीबीआई तोता है के नारे लगे। विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल मामले पर कहा, 'उनका (ममता बनर्जी) के आरोप सही हैं। यह देश खतरे में है क्योंकि यह तानाशाह बन रहा है। वह (केंद्र सरकार) देश के स्वामी नहीं बल्कि लोग हैं।'
कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'जिस दिन से भाजपा केंद्र में सत्ता पर आई है उन्होंने देश के लिए काम करने पर कम लेकिन विपक्षी पार्टियों को खत्म करने की दिशा में ज्यादा काम किया। यह पिछले पांच सालों से उनका केंद्र रहा है। भाजपा से ज्यादा भ्रष्ट कोई और पार्टी नहीं है।'
HM Rajnath Singh in Lok Sabha: West Bengal Governor Keshari Nath Tripathi has summoned Chief Secretary and Director General of Police and has asked them to take immediate action to resolve the situation.