UP: Ambedkar प्रतिमा(Statue) तोड़ने पर मचा बवाल, जानिए इसके पीछे था किसका हाथ

मौके पर पहुंची डायल 100 की जीप सहित अन्य लोगों की कार, बाइक आदि में तोड़फोड़ करते हुए बाजार बंद कराकर माहुल चौक पर चक्का जाम कर दिया। साथ ही आगजनी भी की गई। चौक जाम होने से कई प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था ठप हो गई।
उपद्रवियों ने जमकर सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसपी बबलू कुमार अहरौला थाने पहुंचे। करीब आठ घंटे बाद शाम तीन बजे नई प्रतिमा लगाए जाने के बाद जाम स्वत: समाप्त हो गया। घटना के संबंध में इमामगढ़ माहुल के रहने वाले मिठाईलाल ने तीन नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। रिपोर्ट अभी नहीं दर्ज है।
एसपी बबलू कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी आलोक पांडेय पुलिस हिरासत में है। बातचीत से उसका दीमागी संतुलन ठीक नहीं लग रहा। घटना के संबंध में अभी कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज है। उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही। कानून से खिलवाड़ करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। चाहे वह जो भी हो।
मानसिक रुप से बीमार युवक ने लोहो के रॉड से तोड़ दी प्रतिमा

सरकार की लगी होर्डिंग भी फाड़े
