23 साल बाद इस Lok Sabha सीट पर होगा Ballot पेपर से चुनाव, मैदान में हैं 185 उम्मीदवार
सांकेतिक तस्वीर
लोकसभा चुनाव 2019 में एक सीट पर अभी भी बैलेट पेपर से चुनाव होगा। जी हां, तेलंगाना की निजामाबाद की सीट पर चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। यहां 23 साल पर मतपत्र से चुनाव कराने की वजह है हल्दी किसानों की सरकार से नाराजगी। यहां से कुल 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। आयोग को दस दिन में 15 लाख मतदाता पत्र छपवाने होंगे। 1996 में भी यहां से 245 उम्मीदवारों के पर्चा भरने के चलते इसी तरह के हालात बने थे। इसमें मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता यहां से चुनाव लड़ रही हैं। जिसके विरोध में 178 हल्दी किसानों ने नामांकन कराया है। किसान सरकार से खासे नाराज हैं इनका आरोप है कि सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए भाजपा, टीआरएस और वामपंथियों के अलावा किसान यहां से मैदान में हैं। तेलंगाना चुनाव आयोग ने कहा इस पर अंतिम फैसला मुख्य चुनाव आयोग पर छोड़ दिया है।
चुनाव अधिकारी आर कुमार ने बताया कि क्योंकि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईवीएम का प्रयोग अधिकतम 64 उम्मीदवारों को ही नामांकित कर सकती है, इसलिए उम्मीदवार अधिक होने के कारण आयोग को मतदान के लिए मतपत्रों का इस्तेमाल करना होगा। यहां की 17 लोकसभा सीटों के लिए कुल 443 उम्मीदवार मैदान में हैं।