नामांकन से पहले रैली में बोले Amit Shaah- BJP के बिना मेरा जीवन शून्य, शुरू हुआ रोड शो

खास बातें
उन्होंने कहा कि मुझमें से भाजपा को निकाल दो तो शून्य बचता है। मैंने जो कुछ भी किया देश के लिए, भाजपा की ही देन है। अंत में उन्होंने फिर एक बार, मोदी सरकार का नारा लगाया और लोगों से भी लगवाया।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले अहमदाबाद में करीब चार किलोमीटर लंबा रोड शो भी होना है।
-केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार गैर कांग्रेसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ था। पूरी दुनिया इस सच्चाई को स्वीकार करती है कि देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है। विरोधी पार्टी के नेता ऐसे प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। देश की जनता को चाहिए कि लोकतांत्रिक तरीके से सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। देशवासियों! डंके की चोट पर बोलिए- चौकीदार चोर नहीं है, बल्कि प्योर है, सारी समस्याओं का वही क्योर है, दुबारा पीएम बनना श्योर है।
भूल गए 1971? जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे, तब हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी की सराहना की थी। आज, जब देश की सेना ने पुलवामा हमले का जवाब दिया, आतंकियों पर कार्रवाई की, तो आप सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं!
उन्होंने कहा कि अमित शाह ने करिश्माई काम किया है। साढ़े पांच साल तक मैंने भी संगठन चलाया है, जो काम मैं न कर सका, वह अमित भाई शाह ने कर दिखाया है।
-जनसभा से पहले शाह ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मंच पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी पहुंच गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मंच पर मौजूद हैं। अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
Ahmedabad: BJP President Amit Shah pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel, he will file his nomination for Gandhinagar parliamentary constituency today.
-लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भाजपा को जो मजबूती प्रदान की थी, अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी और ज्यादा मजबूत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में एनडीए देश भर में मजबूती के साथ खड़ी है। कांग्रेस मुक्त भारत की बात पर पहले संदेह किया जाता था, लेकिन आज देख लीजिए देश भर में कांग्रेस कहीं खड़ी नहीं दिख रही है। महागठबंधन लठबंधन में तब्दील है और उनके नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने तीन साल पहले ही सर्वदलीय बैठक में कह दिया था कि 2019 में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है, 2024 के लिए सोचिएगा।
देखें वीडियो
लाइव : श्री @AmitShah जी की गांधीनगर में विशाल जनसभा और रोड शो।