हर चरण में मतदान के 3-4 दिन पहले बड़ी रैलियां करेंगे Rahul Gandhi, ये है रणनीति
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।
कांग्रेस ने प्रत्येक चरण के चुनाव में मतदान से 3-4 दिन पहले बड़ी जनसभाएं करने का फैसला किया है। पार्टी ने यह रणनीति भाजपा समेत सभी विरोधी दलों के आरोपों का मुकम्मल जवाब देने के लिए अपनाई है। इसके तहत 8 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहारनपुर, कैराना और मुजफ्फरनगर में रैलियां करेंगे। पहले चरण का चुनाव प्रचार 9 अप्रैल की शाम को बंद हो जाएगा, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने यूपी में एक भी रैली नहीं की है, जबकि भाजपा नेतृत्व कई बड़ी रैलियां कर चुका है।
कांग्रेस की व्यूह रचना के मुताबिक, पार्टी प्रत्येक चरण के चुनाव में विपक्षी दलों की रैलियों के बाद चुनिंदा स्थानों पर राहुल और प्रियंका की संयुक्त रैलियां कराएगी। इसके लिए तब तक विपक्षियों की ओर से लगाए गए सभी आरोपों के जवाब भी पीआर एजेंसियों की मदद से तैयार कर लिए जाएंगे।
यही वजह है कि 8 अप्रैल को राहुल व प्रियंका की तीन रैलियां कराने की योजना बनाई गई है। पहली रैली सहारनपुर में प्रत्याशी इमरान मसूद, दूसरी कैराना में हरेंद्र मलिक और तीसरी बिजनौर में प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में होगी। तब तक भाजपा के बड़े नेता उन क्षेत्रों में अपनी रैलियां कर चुके होंगे।
कैराना की जनसभा में होंगे ये प्रमुख मुद्दे
कैराना की जनसभा में राहुल व प्रियंका देश की गंगा-जमुनी तहजीब पर विशेष तौर पर बोलेंगे। ऐसा खास रणनीति के तहत किया जाएगा, क्योंकि भाजपा ध्रुवीकरण के लिए कैराना का इस्तेमाल करती रही है।
पार्टी हाईकमान ने कहा है कि यूपी में जहां भी जनसभाएं होंगी, उसकी सूचना संबंधित लोगों को दो-तीन दिन पहले ही दी जाएंगी। इसलिए पार्टी के सभी प्रत्याशियों, प्रदेश पदाधिकारियों और जिला व महानगर कमेटियों को दिए गए समय में तैयारियां पूरी कर लेने की मानसिक स्थिति में रहने के लिए भी कहा गया है। कांग्रेस मुख्यालय के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी की सहारनपुर, कैराना और बिजनौर की रैलियों की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।