Abhinandan की तरह Control रूम से लड़ी थीं यह महिला अधिकारी, मिलेगा सम्मान

भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थी। पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई के तहत एफ-16 को भेजने से एक दिन पहले वायुसेना ने बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। पहली कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र सुबह लगभग 8.45 तक नागरिक यातायात के लिए बंद कर दिया था।
इसके बाद वायुसेना के रडार को ग्राउंड और एयरबोर्न रडार पर लगातार इस बात के इनपुट मिल रहे थे कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर अपने लड़ाकू विमान भेज रहा है। राजौरी जिले के कलाल क्षेत्र में पाकिस्तानी वायुसेना ने नियंत्रण रेखा को पार कर लिया था।
एक सूत्र ने कहा, 'तब वायुसेना के रडार कंट्रोल हब ने दो सुखोई-30एमकेआई और मिराज-2000 को पीर पंजाल के दक्षिण और उत्तर में कॉम्बैट एयर पेट्रोल के लिए अलर्ट किया गया था। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के ज्यादा संख्या में आने पर रडार हब ने छह मिग-21 को श्रीनगर एयरबेस के नजदीक बुलाया। इन सब में महिला अधिकारी ने केंद्रीय भूमिका निभाई।'
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान के साथ आसमान में हुई लड़ाई में भारत के मिग-21 ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए उसे मार गिराया। सूत्र ने आगे बताया, 'महिला अधिकारी ने वायुसेना के लड़ाकू विमान को इस बारे में भी अलर्ट किया था कि पाकिस्तानी एफ-16 एडवांस मीडियम रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल एआईएम-120सी से लैस हैं।' इस लड़ाई में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एफ-16 को आर-73 मिसाइल से नियंत्रण रेखा के नजदीक मार गिराया था।