Akhilesh Yadav आज Kanpur में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, SP-BSP गठबंधन को मजबूती की उम्मीद
अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को जीआईसी चुन्नीगंज के मैदान में गठबंधन प्रत्याशी रामकुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम स्थल मुस्लिम बहुल आबादी के नजदीक रखा गया है। इसके साथ ही आसपास पिछड़े और अनुसूचित जाति वर्ग की भी आबादी है। सपा-बसपा का मानना है कि अखिलेश की जनसभा से गठबंधन को मजबूती मिलेगी। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस और पिछड़ों, अनुसूचित जाति की आबादी में भाजपा की सक्रियता से गठबंधन के दल असहज महसूस कर रहे हैं। सपा-बसपा का मानना है कि फ्लोटिंग वोटर में जो भटकाव की स्थिति रहती है, वह सपा मुखिया की जनसभा से दूर हो जाएगी। इससे गठबंधन को मजबूती मिलेगी।
अखिलेश यादव की जनसभा के मद्देनजर मंगलवार को सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने बैठकें कीं। सपा और बसपा दोनों ने अपने प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समर्थकों के साथ अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। अखिलेश यादव बुधवार दोपहर 12.30 बजे जीआईसी ग्राउंड पहुंचेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद चले जाएंगे।