Alliance की संभावना देख, BJP ने अंतिम समय पर रोकी सूची, पार्टी हाईकमान की तैयारी पूरी
भाजपा (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों को लेकर अब तक भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा न करने को लेकर जहां पार्टी नेताओं में बेचैनी देखने को मिल रही है। वहीं शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नामांकन सोमवार को करने की जानकारी मिलते ही पार्टी ने फिलहाल सूची जारी करने का फैसला टाल दिया। पार्टी हाईकमान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार तक सूची जारी करने की तैयारी थी। इस बारे में सुबह ही सबको संदेश देना था, लेकिन बाद में पार्टी ने अगले दो से तीन दिन में सूची जारी करने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेताओं को 22 तक इंतजार करने का संदेश दिया गया है। उधर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से जुड़े एक नेता ने कहा कि आप और कांग्रेस गठबंधन की आड़ लेकर दिल्ली की जनता के साथ धोखा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां और उनके नेता सीटों का ऐसे बंटवारा कर रहे हैं जैसे जनता उनकी थाली में परोसा गया भोजन हो। भाजपा इस राजनीति के खिलाफ है। भाजपा अगले कुछ ही दिन में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और चुनावी रण में विद्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब भी देगी।
हालांकि बातचीत में उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि दिल्ली भाजपा के नेता भी उम्मीदवारों की सूची को लेकर बेचैन हैं। जबकि दिल्ली के भाजपा नेता भी अब पार्टी हाईकमान से उम्मीदवारों की पहचान सार्वजनिक करने की उम्मीद करने लगे हैं।