Amethi में Rahul के रोड शो में Gandhi परिवार की विरासत की झांकी, Priyanka के बच्चे भी हुए शामिल

जहां राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन कर रहे थे, वहीं रेहान और मिराया थोड़े माहौल को समझने की कोशिश कर रहे थे। राजनीति के रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत इसी तरह की रैलियों और रोड शो से होती है। उन जगहों पर भी जहां राजनीति घुट्टी में मिलती हो।
प्रियंका के बेटे रेहान इस लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे। वो 19 साल के हो गए हैं। वहीं बेटी मिराया को मताधिकार के इस्तेमाल के लिए कुछ इंतजार करना होगा। वो भाई से दो साल छोटी हैं।
पहले भी अमेठी आते रहे हैं रेहान-मिराया
प्रियंका, रेहान और मिराया को लेकर पहले भी अमेठी-रायबरेली के दौरों पर जाती रही हैं। पारिवारिक सियासी जमीन और लोगों से रूबरू कराने के लिए अक्सर दिग्गज राजनेता अपने बच्चों को इस तरह चुनावी क्षेत्रों में ले जाते हैं। फिर ये तो गांधी परिवार का गढ़ है। रेहान, अमेठी में रात्रि प्रवास भी कर चुके हैं।
अमेठी में एक बार फिर राहुल का मुकाबला भाजपा की स्मृति ईरानी से है। जिस तरह से 2014 में स्मृति ने राहुल के लिए कुछ दिक्कत पैदा की थी, उसे देखते हुए 2019 का रण बेहद दिलचस्प रहने वाला है।