Amit Shaah का Mamta पर हमला, कहा- दीदी आतंकियों से ईलू-ईलू करिए, वहां से गोली चली तो यहां से गोला चलेगा

अमित शाह ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को ममता दीदी बंगाल की जनता तक पहुंचने नहीं दे रही हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि इन योजनाओं का लाभ अगर यहां की जनता को मिलने लगा तो मोदी जी और भी लोकप्रिय हो जाएंगे।
योगी भी जमकर बरसे
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंश्चिम बंगाल के बनगांव में जनसभा में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार द्वारा फैलाई जा रही अराजकता औैर उपद्रव की वजह से यहां लोकतंत्र खतरे में हैं। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। यहां आज कोई भी निवेश करने को राजी नहीं है। यदि कोई किसी तरह निवेश करने आता है तो तृणमूल कांग्रेस के गुंडे उन्हे परेशान करते हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने दुर्गा पूजा को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में रजिस्टर कराने के लिए सिफारिश की है। जबकि ममता दीदी ने दूर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, राम नवमी सबमें प्रतिबंध लगाने का काम किया है। ममता बनर्जी के राज में घुसपैठिए दीमक की तरह बंगाल को खा रहे हैं, हमारी सरकार बनने के बाद एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और भाजपा के बीच जबरदस्त चुनावी जंग छिड़ी है। भाजपा ने यहां लोकसभा की सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी लहर के बावजूद पश्चिम बंगाल से केवल दो सीटें ही जीती थीं। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। लोकसभा की पांच सीटों पर मंगलावर को तीसरे चरण में मतदान होगा।