Assam: तूफान के बीच भी खड़ा रहा Police कर्मी, Socail मीडिया पर बना हीरो

दास करबी आंगलोंग जिले के रहने वाले हैं। वह साल 2015 में असम पुलिस में शामिल हुए थे। उनका कहना है, "भारी बारिश, हवा और एक खुले पोडियम पर खड़ा होना थोड़ा डरावना हो सकता है। लेकिन हमारे लिए पहले काम आता है।" दास का ये वीडियो ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है।
दास के बारे में गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार का कहना है, "बारिश के वक्त जाम ज्यादा लग जाता है और बसिस्था चौराहे पर ट्रैफिक के प्रबंधन की जिम्मेदारी दास की थी, परिस्थितियां कैसी भी हों ड्यूटी पहले आती है। हम दास के कार्य से बहुत खुश हैं और जल्द ही उन्हें पुरस्कार देंगे।"
दास की असम पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी सराहना की गई है। जिसमें उन्हें सलाम करते हुए काम के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की गई। बता दें रविवार को आए इस तूफान में तीन लोगों की मौत हो गई है।