BJP ने आयोग से कहा Bengal के हालात खराब, वोटरों का घर से निकलना मुश्किल

भाजपा ने आरोप लगाया है कि पहले चरण के मतदान के लिए दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है लेकिन बंगाल की स्थिति अभी भी काफी खराब है। हिंसा के चलते वोटरों में भय का माहौल है। भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए प्रचार करना तक मुश्किल है। क्योंकि वहां पुलिस भी ईमानदारी से काम नहीं कर पा रही है टीएमसी के कार्यकर्ताओं का इतना खौफ है कि प्रशासन उनके आतंक के सामने पंगु नजर आ रहा है।
भाजपा ने आशंका जतायी है कि पंचायत चुनाव की तरह ही वोटरों को घर से ही निकलने नहीं दिया जाएगा। टीएमसी को छोड़कर कोई भी प्रचार नहीं कर पा रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ऐसे में जब पहले ही हिसा लगातार जारी है। आयोग को चाहिए कि वह कार्रवाई करे। उधर ममता भी लगातार भाजपा पर चुनाव को साप्रदायिकता का रंग देने का आरोप लगाती रहीं है।