सीमा पर दिखाई दिया Pakistani ड्रोन, India ने रवाना किए दो सुखोई विमान

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव 14 फरवरी से बढ़ा हुआ है क्योंकि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद कई पाकिस्तानी ड्रोन्स ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी जिन्हें कि एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था।
9 मार्च को भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था जिसने राजस्थान के श्रीगंगानगर के भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी। वहीं दूसरा मामला 4 मार्च का है।
वायुसेना ने पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को एयर-टू-एयर मिसाइल के जरिए बीकानेर स्थित भारत-पाकिस्तान की सीमा पर मार गिराया था। इससे पहले 27 फरवरी को पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने बीकानेर क्षेत्र में निशाना बनाया था जब वह भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था।