घंटी बजाकर घर में घुसा, चाबी उठाई और BJP MLA की फॉर्च्यूनर कार ले गया चोर
फॉर्च्यूनर उड़ा ले गए चोर
हरियाणा के पंचकूला में उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक की सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी घर के बाहर से चोरी हो गई। खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं बताया जा रहा है कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। फिलहाल पुलिस कार और चोर की तलाश में जुटी हुई है। बागपत के छपरौली से भाजपा विधायक सहेंद्र सिंह चौहान की गाड़ी चोरी हुई है, जो सेक्टर-4 स्थित मकान नंबर-74 के बाहर खड़ी थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सूचना पर पंचकूला और चंडीगढ़ में नाकेबंदी कर दी गई। इसके बाद पुलिस जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। वहीं, सेक्टर-5 थाना पुलिस ने विधायक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेटे से मिलने के लिए आए हुए थे पंचकूला
सेक्टर-5 थाना पुलिस को दी शिकायत में भाजपा विधायक सहेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उनका बेटा सेक्टर-4 स्थित मकान नंबर-72 में रहता है और वह यहां कारोबार करता है। वह बेटे से मिलने के लिए बुधवार को आए थे और शनिवार को बागपत लौटना था। इस दौरान उनकी सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी (सीएच-01-बीएम-0042) घर के बाहर खड़ी थी। उनकी गाड़ी के ऊपर एमएलए का स्टिकर भी लगा था और उसके अंदर कुछ जरूरी कागजात समेत विधानसभा मैंबरशिप का कार्ड भी था।
घंटी बजाकर चोर घर में घुसा, चाबी उठाकर गाड़ी चुराई
विधायक ने बताया कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इस घटना से सहज लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे घर के दरवाजे पर लगी घंटी बजी। नौकर ने दरवाजा खोला तो एक युवक ने बेटे के बारे में पूछा। वह ड्राइंग रूम में बैठ गया और नौकर से पानी मांगा। जब नौकर किचन में पानी लेने गया तो टेबल पर रखी गाड़ी की चाबी को उसने उठा लिया। इसके बाद वह गाड़ी को लेकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी नंबर और विधायक का स्टिकर लगा होने की भी उसने कोई परवाह नहीं की।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर
पुलिस ने चोरी की वारदात की गहनता से जांच करते हुए जब घर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो चोर कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने फुटेज को सभी थानों में भेजकर चोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोर ने हल्की दाढ़ी रखी हुई है और सिर पर टोपी लगा रखी है। पुलिस ने दावा किया है कि वह इस केस को जल्द सुलझा लेगी।