सांसद उदित राज को टिकट न मिलने पर मचा बवाल, आधी रात BJP कार्यालय का घेराव

कॉन्फ्रेंस हॉल को ही लिया कब्जे में
प्रदेश कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात उदित राज के समर्थकों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद कांफ्रेंस हॉल को ही अपने कब्जे में ले लिया। इसी हॉल में अंदर बैठक कर हंसराज हंस और भाजपा के अन्य नेता नामांकन और रोड शो की योजना बना रहे थे। कहा ये भी जा रहा है कि देर रात कार्यालय का माहौल बिगड़ता देख पुलिस की सहायता भी ली गई है। समर्थकों को वहां से हटाने का प्रयास कर रही हैं।