सांसद उदित राज को टिकट न मिलने पर मचा बवाल, आधी रात BJP कार्यालय का घेराव
उदित राज
दिल्ली के उत्तर पश्चिम सीट पर सांसद डॉ. उदित राज को दोबारा टिकट न मिलने के कारण सोमवार को आधी रात में दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय का सैकड़ों समर्थकों ने घेराव कर लिया। उदित राज को टिकट देने की मांग करते हुए समर्थकों ने रात 12:30 बजे कार्यालय के मुख्य द्वार पर कब्जा कर लिया और भाजपा हाईकमान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर चले इस हंगामे के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की भी समर्थकों ने एक नहीं सुनी। बताया जा रहा है कि माहौल को बिगड़ता देख पार्टी के कई बड़े नेता कार्यालय से चले गए। वहीं सूत्रों का यहां तक कहना है कि हंगामे के दौरान गायक हंसराज हंस दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में ही मौजूद थे और मंगलवार को नामांकन दाखिल करने और रोड शो के लिए योजना तैयार कर रहे थे। हालांकि सोमवार देर रात तक भाजपा की चयन समिति ने उत्तर पश्चिम सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की, लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि पार्टी हाईकमान का आदेश मिलने के बाद ही हंसराज हंस प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। वहीं, इस पूरे हाई वोल्टेज विरोध को लेकर भाजपा की ओर से आधिकारिक टिप्पणी खबर लिखे जाने तक नहीं आई। खबर लिखे जाने तक उदित राज के समर्थकों का हंगामा और विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
कॉन्फ्रेंस हॉल को ही लिया कब्जे में
प्रदेश कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात उदित राज के समर्थकों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद कांफ्रेंस हॉल को ही अपने कब्जे में ले लिया। इसी हॉल में अंदर बैठक कर हंसराज हंस और भाजपा के अन्य नेता नामांकन और रोड शो की योजना बना रहे थे। कहा ये भी जा रहा है कि देर रात कार्यालय का माहौल बिगड़ता देख पुलिस की सहायता भी ली गई है। समर्थकों को वहां से हटाने का प्रयास कर रही हैं।