Central Cabinet ने 464 T-90एमएस टैंको की खरीद को दी मंजूरी, Pakistani सीमा पर होंगे तैनात

नए टी-90एमएस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये रात में भी दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम हैं। इन टैंकों को गुजरात के अलावा जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगती सीमा पर तैनात किया जाएगा।
इससे भारतीय सेना की ताकत में इजाफा होगा। राजस्थान में पाकिस्तान सीमा पर टी-90 टैंक पहले ही तैनात हैं। सेना के पास इस वक्त 4000 टैंक हैं, लेकिन ये रात लड़ाई करने में सक्षम नहीं हैं। टी-90एमएस टैंक मिलने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। टी-90 मुख्य युद्ध टैंक के रूप में उभरा है। अब सेना अपने पुराने टैंको से इसे बदल रही है।