Pakistan का नया शिगूफा, बोला- Election बाद करेंगे India से बात

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो जाएगी और जो भी सरकार सत्ता में आएगी, हम उनके साथ बैठेंगे और देखेंगे कि कैसे चीजें आगे बढ़ सकती हैं।
उनसे जब पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी के भारत के खिलाफ दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बचाव करते हुए कहा "मुझे लगता है कि कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का उल्लेख किया, कि उन्होंने सेना को सभी कार्यों के लिए पूरा अधिकार दिया है। इससे, उन्होंने अनुमान लगाया कि यदि यह अधिकार दिया गया है, तो इसका किसी भी समय दुरुपयोग किया जा सकता है।”
हालांकि भारत बार-बार यह दोहरा चुका है कि आंतकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते। भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों को बंद करना होगा। इसके साथ ही पाकिस्तानी सरजमीं पर चल रहे आतंकी कैंपों पर भी प्रभावी कार्रवाई करनी होगी।
पाकिस्तानी सूचना मंत्री फवाद चौधरी को प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है। इनका पाकिस्तानी सेना के साथ भी करीबी संबंध है।
इससे पहले पाकिस्तान ने मनगढ़ंत आरोप लगाया था कि भारत हमला कर सकता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि भारतीय फौज पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने इसको लेकर एक निश्चित तिथि भी बताई थी।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने मुल्तान में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया था कि पाक सरकार के पास विश्वसनीय सूचना है कि भारत एक नई योजना तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा था कि "तैयारी की जा रही है और पाकिस्तान के खिलाफ एक और हमले की संभावना है। हमारी जानकारी के अनुसार, कार्रवाई 16-20 अप्रैल के बीच हो सकती है।"