DD NEWS ने आयोग को दिया Notice का जवाब, कहा- खबर की Value के चलते दिखाया Modi का कार्यक्रम

31 मार्च को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मैं भी चौकीदार के लाइव को लेकर कांग्रेस ने एमसीसी की अनदेखी का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि डीडी न्यूज का सजीव प्रसारण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन था और इसलिए उसने मामले की शिकायत आयोग से की थी। इस पर आयोग ने डीडी से जवाब मांगा था। डीडी न्यूज ने अपने जवाब में कहा है कि यह कार्यक्रम राजनीतिक रैली नहीं बल्कि एक आयोजन था। इस तरह के आयोजनों को उनकी न्यूज के हिसाब से अहमियत देख कर तय किया जाता है।
इस क्रम में पीएम का कार्यक्रम उच्च समाचार मूल्य और अन्य चैनलों पर इसके सजीव प्रसारण के चलते डीडी द्वारा भी चलाया गया। आयोग ने डीडी से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं के कवरेज के बारेमें भी पूरी जानकारी मांगी है। ताकि यह आकलन किया जा सके की कांग्रेस के दावों में कितनी सच्चाई है। क्या डीडी न्यूज सत्तारुढ़ भाजपा को लाभ पहुंचा रहा है। डीडी न्यूज इस डेटा का एकत्र कर आयोग भेजेगा इसके बाद ही इस मामले में कार्रवाई के बारे में संस्तुति की जा सकेगी।