Namho TV हिंदी समाचार सेवा नहीं, इसका फीड इंटरनेट के माध्यम से BJP से आ रहा है : TATA SKY

खास बातें
नमो चैनल को लेकर चल रहा बवाल थमता नहीं आ रहा है। जहां विपक्ष इसे लेकर तमाम तरह के आरोप लगा रहा है। वहीं डीटीएच सेवा देने वाले टाटा स्काई ने गुरुवार को नमो टीवी को लेकर ट्वीट किया है।नागपाल ने कहा कि नमो टीवी किसी भी तरह के चैनल की श्रेणी में किसी भी तरह से नहीं आता। इसका फीड इंटरनेट के माध्यम से भाजपा से आ रहा है। इससे पहले टाटा स्काई ने ट्वीट किया था कि चैनल एक हिंदी समाचार सेवा है जो राष्ट्रीय राजनीति की नवीनतम ब्रेकिंग खबरे प्रदान करता है। इतना ही नहीं टाटा स्काई ने इसके लिए लांच ऑफर भी दिया था। विपक्ष ने इस चैनल को लेकर आयोग से शिकायत की थी कि भाजपा ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
इस पर चुनाव आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से इस चैनल पर एक रिपोर्ट मांगी है। नमो टीवी में पीएम के हस्ताक्षर और छवि है। इसका लोगो विभिन्न डीटीएच और केबल टीवी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। यह पीएम मोदी के भाषणों और भाजपा को समपत खबरों को दिखाता है। 31 मार्च से शुरू इस चैनल के मालिकाना हक के बारे में अब तक स्थिति साफ नहींहै। इस भाजपा के विभिन्न खातों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इसकेलांच केबाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से देखने का आग्रह किया था।
आयोग के नोटिस के जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने कहा नमो टीवी एक विज्ञापन प्लेटफार्म है। इसे सेवाएं देने के लिए मंत्रालय की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चैनल के खिलाफ आयोग से शिकायत की थी।