DGCA ने जेट एयरवेज के 25 अप्रैल तक निर्धारित उड़ानों के शेड्यलू को दी मंजूरी
Jet Airways (file)
भारतीय विमानन महानियंत्रक (डीजीसीए) ने जेट एयरवेज को ग्रीष्मकालीन उड़ानों के तहत 31 मार्च से लेकर 25 अप्रैल तक के निर्धारित उड़ानों के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है। वहीं दूसरी घरेलू विमानन कंपनियों विस्तारा, इंडिगो, एयर इंडिया और गोएयर की ग्रीष्मकालीन उड़ानों के शेड्यूल को 26 अक्तूबर तक की मंजूरी दी गई है। वित्तीय संकट से उबरने की कोशिश कर रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज की मुसीबतें रविवार को उस समय कुछ कम हुईं जब कंपनी के विमान चालकों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने विमान नहीं उड़ाने के अपने आह्वान को 15 अप्रैल तक टालने की घोषणा की थी।
इससे पहले कि स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के समूह ने 25 मार्च को वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के लिये समाधान योजना को स्वीकृति दी थी। इसके अंतर्गत इस विमान कंपनी में 1,500 करोड़ रुपये की त्वरित सहायता योजना को अनुशंसित किया गया।