Lok Sabha चुनाव 2019: 1 सप्ताह में 297 अवैध हथियार जब्त, पुलिस मुस्तैद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. रणबीर सिंह का कहना है कि चुनावों के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर टीमों की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, हथियार आसपास के प्रदेशों से लाए जाते हैं, लेकिन उन पर लगातार पुलिस की नजरें है। सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियातन अवैध हथियारों पर पुलिस की खास नजरें हैं।
मादक पदार्थों की खेप को रोकने के लिए भी टीमें न केवल दिल्ली, बल्कि आसपास के प्रदेशों से भी लगातार संपर्क में हैं, ताकि किसी भी तरह के अपराध पर शिकंजा कसे। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पिछले एक सप्ताह में हुई कार्रवाई के दौरान एक किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के दौरान इस मादक पदार्थ का इस्तेमाल भी वोटरों के बीच किया जाना था।