jaish-e-Mohammad ने अपने Lunch पैड नियंत्रण रेखा के पास नए ठिकानों पर सक्रिय किए

मसूद अजहर
इससे पहले भारतीय सुरक्षा बलों ने अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अथर के बड़े बेटे उस्मान हैदर और बहनोई अब्दुल रशीद कामरान के बेटे ताल्हा रशीद को मार गिराया था। पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जैश के डिवीजनल कमांडर कामरान को भी 18 फरवरी को मार गिराया था।
जैश के रंग-ओ-नूर चैनल पर प्रसारित हुए एक ऑडियो क्लिप में इब्राहिम अथर ने ये संकेत दिया था कि मोहम्मद उमैर भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया है। इस ऑडियो क्लिप में अथर को ये कहते सुना जा सकता है, "उमैर और कामरान पहले ही स्वर्ग पहुंच चुके हैं।"
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई लॉन्च पैड लोलाब घाटी, कुपवाड़ा के उत्तर में, और श्रीनगर से लगभग 114 किमी उत्तर-पश्चिम में हैं। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने लॉन्च पैडों को नियंत्रण रेखा के पास से हटा लिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान को डर था कि 2016 जैसी सर्जिलकल स्ट्राइक कहीं दोबारा ना हो जाए।
भारत ने पुलवामा हमले के बाद आतंकी संगठन जैश के बालाकोट स्थित मुख्यालय पर हवाई हमला किया था। जिसके बाद इस आतंकी संगठन ने भारत में सुरक्षा बलों और निर्दोष लोगों को निशाना बनाने की धमकी दी थी।
अधिकारियों के मुताबकि संचार संकेतों से ये भी पता चला है कि जैश आने वाले महीनों में घाटी में हिंसा भड़काएगा।
जैश के रंग-ओ-नूर चैनल पर प्रसारित हुए एक ऑडियो क्लिप में इब्राहिम अथर ने ये संकेत दिया था कि मोहम्मद उमैर भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया है। इस ऑडियो क्लिप में अथर को ये कहते सुना जा सकता है, "उमैर और कामरान पहले ही स्वर्ग पहुंच चुके हैं।"
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई लॉन्च पैड लोलाब घाटी, कुपवाड़ा के उत्तर में, और श्रीनगर से लगभग 114 किमी उत्तर-पश्चिम में हैं। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने लॉन्च पैडों को नियंत्रण रेखा के पास से हटा लिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान को डर था कि 2016 जैसी सर्जिलकल स्ट्राइक कहीं दोबारा ना हो जाए।
भारत ने पुलवामा हमले के बाद आतंकी संगठन जैश के बालाकोट स्थित मुख्यालय पर हवाई हमला किया था। जिसके बाद इस आतंकी संगठन ने भारत में सुरक्षा बलों और निर्दोष लोगों को निशाना बनाने की धमकी दी थी।
अधिकारियों के मुताबकि संचार संकेतों से ये भी पता चला है कि जैश आने वाले महीनों में घाटी में हिंसा भड़काएगा।