राष्ट्रवाद से लेकर Kashmir मुद्दा और विपक्ष की 'गालियों' तक...PM Modi की खरी-खरी

'अर्थव्यवस्था मजबूत हुई'
प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि साल 2014 में महंगाई दर बढ़ना भी यूपीए के चुनाव हारने का एक महत्वपूर्ण कारण थी। मोदी ने नोटबंदी और गुड्स सर्विस टैक्स (जीएसटी) को सही तरह से लागू नहीं किए जाने की आलोचना को दरकिनार कर किया। उन्होंने कहा कि उनके शासन के दौरान महंगाई का ना बढ़ना मजबूत अर्थव्यवस्था की निशानी है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई का मुद्दा छाया हुआ था। लेकिन आज मंहगाई की चर्चा ही नहीं है।'जम्मू और कश्मीर में जनता की भावनात्मक ब्लैकमेलिंग हो रही'
मोदी में कश्मीर को लेकर मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ‘इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत’ के सिद्धांत पर ही चलने का वचन दोहराया। साथ ही उन्होंने साफ किया कि घाटी के चंद मुट्ठीभर राजनीतिक परिवारों को राज्य को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल नहीं करने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में अस्थिरता के लिए घाटी के राजनीतिक परिवारों पर दोहरी भाषा बोलने और दोगले व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने कहा, मुट्ठीभर परिवारों ने जम्मू कश्मीर को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेलिंग करने का रास्ता चुना हुआ है।कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए सबसे अच्छा रास्ता कौन सा है? क्या बीते पांच साल सत्ता में रहने के बाद इसका उत्तर मिल गया है? इस सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'कश्मीर को लेकर पहले से समझ है। इसके लिए 5 साल शासन में रहने की जरूरत नहीं।'
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में पुराने दिनों को याद किया जब वे वहां सांगठनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते थे। उन्होंने कहा, 'मैं वहां संगठन के लिए काम करता था। मैं राज्य के हर जिले का दौरा करने वाला रहा। इसलिए मैं वहां के बारे में अच्छी तरह जानता हूं।'
'ममता बनर्जी को लेकर हैरान हूं'
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि दीदी की राजनीतिक विचारधारा में बीते 10 साल के दौरान इतना बड़ा बदलाव कैसे आ गया।मोदी ने कहा, 'साल 2009 में वे अवैध बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकालने की बात करती थीं। वे हिंसा के खिलाफ आह्वान करती थीं और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के तहत चुनाव की मांग करती थीं। लेकिन अब वहां चुनाव में आए दिन हत्याएं हो रही हैं। इस पर मुझे हैरानी होती है कि कौन सी ममता दीदी हैं। ये चिंता की बात है।'
साध्वी प्रज्ञा का बचाव
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी का टिकट दिए जाने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ हिंदू आतंकवाद के आरोप लगाकर भारत की सदियों पुरानी विरासत को बदनाम करने की दुर्भावनापूर्ण कोशिश थी।पीएम मोदी ने खुद के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पर लगाए आरोपों का हवाला दिया। उन्होंने कहा, 'मुझ पर इतने आरोप लगे थे और एक हवा बना दी गई थी। अगर तब के अखबार, ऑनलाइन मीडिया निकालोगे तो मेरे खिलाफ लाखों पेज पाओगे। और इस कारण अमेरिका ने मुझे वीजा देने से मना कर दिया था। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो उसे अमेरिका ने मुझे न्योता देकर बुलाया। ये झूठ फैलाने का कांग्रेस का मॉडस आपरेंडी है।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोर्ट ने भी कह दिया है कि साध्वी चुनाव लड़ सकती हैं।