चुनावी हलचल LIVE: Shivsena के संजय राउत बोले- ... में जाए कानून और आचार संहिता, हम देख लेंगे
15 अप्रैलः दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट--
उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शाहबाद पुलिस थाने में सपा नेता आजम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनके बयान पर महिला आयोग ने भी आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। वहीं, आजम खान ने सफाई में कहा है कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। अगर वह दोषी साबित होते हैं, तो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
-यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र दौरे पर होंगे। वह अमरेली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत राजुला शहर में एक रैली करेंगे। यह शहर भावनगर जिले में स्थित है, लेकिन अमरेली लोकसभा क्षेत्र में आता है। इसके अलावे राहुल आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी एक रैली को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र में भी उनकी चुनावी रैली आयोजित है।
सुप्रीम कोर्ट में दो अहम सुनवाई
-बिहार के बेगूसराय के थाथा गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। तीन ओर से नदियों के घिरे इस गांव में न आवागमन की बेहतर व्यवस्था है और न ही मेडिकल सुविधाएं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के लिए सरकारों ने आज तक कुछ नहीं किया। मालूम हो कि बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाजपा उम्मीदवार हैं। महागठबंधन से तनवीर हसन, जबकि लेफ्ट की ओर से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार मैदान में हैं।
जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद आजम खान की सफाई
आजम खान ने चुनाव रैली में जया प्रदा के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान देने के बाद सफाई दी है। उनका कहना है कि रैली के दौरान उनके निशाने पर जया प्रदा नहीं बल्कि कोई और था। कहा कि उन्होंने भाजपा नेता और पूर्व फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है।
-बसपा सुप्रीमो मायावती अमरोहा में
बसपा सुप्रीमो मायावती अमरोहा में चुनावी रैली करेंगीं। वह गठबंधन के बसपा प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के समर्थन में लोगों को करेंगी।
-तमिलनाडु: बैलगाड़ी से प्रचार
तमिलनाडु रेकला क्लब के अध्यक्ष आरएस थिरुमुगम ने कोयंबटूर में रविवार को बैलगाड़ी पर सवार होकर चुनाव प्रचार किया। वह एआएडीएमके गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
-सपा सुप्रीमो कासगंज और मुरादाबाद में
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव कासगंज और मुरादाबाद में रैली करेंगी। लोकसभा क्षेत्र एटा से प्रत्याशी कुंवर देवेंद्र सिंह यादव के पक्ष में बारह पत्थर का मैदान कासगंज और लोकसभा क्षेत्र मुरादाबाद से प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।