Lok Sabha चुनाव 2019: रामपुर में 300 EVM खराब होने की शिकायत, जयाप्रदा-Azam हैं आमने-सामने
PM Modi cast his vote
- उत्तर प्रदेश की 10 सीटों समेत 15 राज्यों की 116 लोकसभा सीटों पर मतदान
- तीसरे चरण की वोटिंग के साथ देश की 56 फीसदी सीटों पर चुनाव हो जाएगा खत्म
- गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह, केरल के वायनाड से राहुल गांधी चुनावी समर में
- मैदान में गैर मान्यता प्राप्त दलों के 696 और सबसे ज्यादा निर्दलीय 724 प्रत्याशी
- वोट डालकर बोले पीएम मोदी- आतंकवाद का हथियार आईईडी, लोकतंत्र का हथियार वोटर आईडी
महाराष्ट्र:
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला अंतर्गत रालेगण सिद्धि में अपना वोट डाला।
उत्तर प्रदेश:
मोरादाबाद में मतदान केंद्र संख्या 231 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मतदान कर्मी की पिटाई कर दी। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मतदान कर्मी लोगों को सपा के पक्ष में वोटिंग करने की अपील कर रहा था।
रामपुर लोकसभा सीट पर 300 ईवीएम खराब होने की शिकायत। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा और सपा उम्मीदवार आजम खान हैं आमने-सामने। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने आरोप लग4ाया है कि भाजपा के लिए मतदान बढ़ाने के लिए ईवीएम खराब की गई।
कर्नाटक की कलबुर्गी सीट पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे और उनकी पत्नी श्रुति खड़गे ने डाला वोट।
वायनाड से एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली ने एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी आने के बाद दोबारा मतदान की मांग की है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र के दोमकल नगरपालिका इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंका गया। इस घटना में तन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। मालूम हो कि मुर्शिदाबाद में टीएमसी उम्मीदवार अबु ताहिर खान का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार के हुमायूं कबीर और कांग्रेस के अबु हेना से है।