Lok Sabha चुनाव 2019: अब नहीं करना होगा इंतजार, ऐप बताएगा कितनी लंबी है मतदाताओं की कतार

दिव्यांग मतदाताओं को कैब लेने कब पहुंचेगी सहित कई अन्य जानकारी भी जान पाएंगे। निदेशक आईटी वीएन शुक्ला ने ऐप तैयार करने के लिए छात्रों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐप की सफलता के बाद इसे दूसरे संसदीय क्षेत्र में भी लांच किया जाएगा। इस मौके पर डीटीयू के प्रोफेसर कपिल शर्मा जिलाधिकारी पूर्व के महेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
80 हजार हिट्स का प्रावधान
ऐप पर फिलहाल 80 हजार हिट्स का प्रावधान किया गया है। मतदाताओं की जरूरत के मुताबिक इसमें कई और बदलाव भी किए जाएंगे। मतदान के परिणाम, वोटिंग प्रतिशत सहित चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से संबंधित कई सुविधाएं मुहैया की जाएंगी।