Namho टीवी पर चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से Report मांगी
Election Commission (logo)
आचार संहिता लागू होने के बाद नमो टीवी की लॉन्चिंग पर चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है। मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार मंत्रालय ने आयोग से कहा है कि नमो टीवी लाइसेंस्ड चैनल नहीं, बल्कि डीटीएच विज्ञापन प्लेटफॉर्म है। इसके विज्ञापनों का खर्च भाजपा उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार का चौबीसों घंटे प्रसारण करने वाला नमो टीवी 31 मार्च को लॉन्च हुआ था। इसके लोगो में मोदी का फोटो भी है। चैनल के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शिकायत की थी। सूत्रों के अनुसार आयोग ने दूरदर्शन को पत्र लिखकर 31 मार्च को दिल्ली में हुए भाजपा के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का एक घंटे तक सीधा प्रसारण करने पर भी जवाब मांगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया था।
फिल्म को चुनाव आयोग की मंजूरी, कल रिलीज होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' सिनेमाघरों में रिलीज करने को चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। चुनाव आयोग ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
इसी बीच आयोग के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि फिल्म रिलीज होना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव के दौरान इस फिल्म की रिलीज पर आपत्ति दर्ज करवाई थी।