PM Modi बोले: वंशवाद और विकास की राजनीति में कौन जीतेगा इसका उत्तर, UP देगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर उजाला से हुई खास बातचीत में कहा कि वंशवाद की राजनीति और विकास की राजनीति मे जीत का फैसला उत्तर प्रदेश की जनता करेगी। अगर सवाल यह है कि पीछे ले जाने वाली राजनीति की जीत होगी या फिर आगे ले जाने वाली राजनीति की, तो इस सवाल का उत्तर, उत्तर प्रदेश देगा। अगर सवाल यह है कि पॉलिटिक्स ऑफ करप्शन की जीत होगी, या नये भारत की होगी, तो इसका भी उत्तर, उत्तरप्रदेश देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम उत्तरप्रदेश में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं, लोगों के विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद। यह बिलकुल स्पष्ट है कि सपा और बसपा में जरा सी भी वैचारिक समानता नहीं है और उनका गठबंधन कभी भी टूट सकता है। सपा और बसपा दोनों पार्टियां कांग्रेस के खिलाफ लड़ेंगी, लेकिन बाद में गठबंधन में अस्थिरता की बात कहते हुए उसी से हाथ मिला लेंगी।
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस अब कह रही है कि उसका फोकस 2022 के विधानसभा चुनावों पर है। इसका सीधा सा मतलब है कि उसने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। हमने 2017 में कांग्रेस-सपा गठबंधन को हराया, और अब हम इस बुआ-भतीजा के गठबंधन को भी हरा देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस अब कह रही है कि उसका फोकस 2022 के विधानसभा चुनावों पर है। इसका सीधा सा मतलब है कि उसने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। हमने 2017 में कांग्रेस-सपा गठबंधन को हराया, और अब हम इस बुआ-भतीजा के गठबंधन को भी हरा देंगे।
सपा बसपा गठबंधन पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि जो कल तक एक दूसरे को जेल भेज रहे थे, आज जुगलबंदी कर रहे हैं, क्योंकि राजनीति इनकी दुकानदारी है। वोटर इनके लिए मोहरे हैं। 2012 में जब उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आई थी तो वहां के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बहनजी ने 40 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। अब वे उन्हीं बहनजी से मिल गए हैं। क्या अब वे उस घोटाले को भूल गए हैं?
2017 में जब चुनाव प्रचार जोरों पर था, तब बहनजी ने राज्य की तत्कालीन सरकार को गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों, दुराचारियों की सरकार कहा था। अब वे उन्हीं से जाकर मिल गई हैं! पहले एक-दूसरे से लड़ते थे, अब एक-दूसरे के लिए लड़ने जा रहे हैं।