Rafale पर Rahul के बयान को लेकर Amit Shaah ने साधा निशाना, बोले- Congress झूठ बोलती है और बार-बार दोहराती है

मामला अभी चल रहा है, लेकिन उन्होंने (राहुल) बार-बार बोलना शुरू कर दिया। एक भाजपा सांसद ने अवमानना नोटिस दिया तो सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर राहुल से जवाब मांगा है। शाह ने कहा, झूठ बोलना और बार-बार बोलना कांग्रेस पार्टी का स्वभाव बन गया है।
आप जीतें तो ईवीएम ठीक: शाह ने कहा, कांग्रेस हार से डर गई है, इसलिए पहले चरण के बाद ही ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, जब आप छत्तीसगढ़, मप्र और राजस्थान में जीतते हैं तो ईवीएम सही होती है। जब हारते हैं तो ईवीएम गलत हो जाती है।