Rahul Gandhi बोले- तमिलनाडु पर नहीं चलेगी नागपुर की हुकूमत, PM Modi पर भी बोला हमला
Rahul Gandhi in Tamilnadu
तमिलनाडु के कृष्णगिरि में चुनावी रैली के लिए पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम कभी तमिलनाडु के लोगों पर नागपुर की हुकूमत नहीं चलने देंगे। तमिलनाडु पर तमिलनाडु का ही राज चलेगा और एमके स्टालिन यहां के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
राहुल ने पीएम और केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। कहा कि पिछले पांच वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ 15 लोगों के लिए सरकार चलाई है और आप सभी उनके नाम जानते हैं। वे लोग हैं अनिल अंबानी, चोकसी, नीरव मोदी और वे मोदी के मित्र हैं।
मालूम हो कि राहुल गांधी की रैली से पहले चुनावी सभा के लिए बनाया गया एक मंच गिर गया था। यह मंच थेनी-अन्नानजी मार्ग के पास भव्य तरीके से बनाया गया था। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं सामने आई है।