तेलंगाना में बोले Rahul Gandhi- TRS का BJP संग गठबंधन, इसलिए कभी PM के खिलाफ नहीं बोले राव

पीएम मोदी पर लगाए आरोप
पांच साल से चौकीदार प्रधानमंत्री बना हुआ है। कहा था, प्रधानमंत्री नहीं बनना है, चौकीदार बनना है। चौकीदारी आपने देखी। अनिल अंबानी की चौकीदारी, मेहुल चौकसी की चौकीदारी, नीरव मोदी की चौकीदारी....। हिन्दुस्तान के जो चोर हैं, सबसे बड़े चोर हैं, वह उनके चौकीदार बने बैठे हैं। इन्होंने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज माफ किया है। 10 साल की मनरेगा इन्होंने 15 लोगों को थमा दिया है।
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले नारा बना था- अच्छे दिन आएंगे। अब नया नारा है- चौकीदार.... चोर है। पीएम नरेंद्र मोदी 15 लाख देने का वादा किया था। आज तक दिया क्या? आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आज तक केवल झूठे वादे करते रहे हैं।
सभा शुरू होने से पहले उन्होंने कड़ी धूप में पहुंचने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इंदिरा जी को आपने यहां से जिताया था, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद।