SCO सम्मेलन में जाएंगे देश के नए PM, Imran Khan से हो सकती है मुलाकात

पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद जो नए विदेश सचिव के तौर पर इस्लामाबाद लौट गए हैं। उन्होंने रविवार को कहा, 'भारत में चुनाव होने के बाद हम दोनों देशों के बीच बातचीत की उम्मीद करते हैं। दोनों देशों के बीच बातचीत से क्षेत्र में टिकाऊ शांति और सुरक्षा की इमारत खड़ी करने में मदद करेगा।'
जून में प्रधानमंत्री जी-20 समिट के लिए ओसाका जाएंगे। यह दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के साथ उनकी पहली या फिर नई बातचीत होगी। नए प्रधानमंत्री के लिए बचा आधा साल अतंरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों से भरा हुआ रहेगा। रूस के साथ सालाना बैठक के लिए प्रधानमंत्री को मॉस्को जाना होगा।
इसके बाद भारत-चीन के बीच अनौपचारिक बातचीत होगी जो भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमने-सामने लाएगी। सितंबर-अक्तूबर में भारत-अमेरिका के बीच टू प्लस टू डायलॉग होगा। वहीं शरद ऋतु में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत दौरे पर आएंगे।