विवादास्पद टिप्पणी समेत कई मुद्दों पर बोलीं Sitaraman, Imran के बयान के पीछे Congress का हाथ
 |
निर्मला सीतारमण |
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान के बयान के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने को लेकर दिए गए इमरान खान के बयान पर कहा, "मुझे नहीं पता कि ऐसा बयान क्यों दिया गया, कांग्रेस के कई जानेमाने नेता वहां (पाकिस्तान) जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने में मदद मांगते रहते हैं।" समाचार एजेंसी एएनआई से सीतारमण ने कहा, "उन्होंने वहां जाकर कहा था, मोदी को हटाने के लिए हमें मदद करो। मुझे शक है कि कहीं यह (इमरान खान का बयान) भी कांग्रेस की योजना का हिस्सा तो नहीं। मुझे नहीं पता कि इसका मतलब क्या निकाला जाए।"
बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो कश्मीर मुद्दे पर कोई रास्ता निकल सकता है। इमरान के ऐसे बयान के बाद कांग्रेस ने पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि 'मोदी को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा है।' वहीं पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने भी इसका विरोध किया था।
हालांकि बाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि इमरान खान के बायन को गलत तरीके से लिया गया है।
निर्मला सीतारमण - फोटो : ANI
पाकिस्तान के विदेश मंत्री का हमले का दावा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि भारत पाकिस्तान पर 16 से 20 अप्रैल के बीच हमला करने वाला है। इसपर सीतारमण ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्हें ये तारीख कहां से मिली, तो उन्हें शुभकामनाएं। भगवान जानता है कि ये क्या है। लेकिन यह मेरे लिए काल्पनिक और दिलचस्प है।'
शशि थरूर से मुलाकात
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को लेकर कहा, "मुझे पता चला कि पूजा करते समय वह (शशि थरूर) घायल हो गए। तो मैंने सोचा कि उनसे मुलाकात करूं। इस बारे में मैंने किसी को नहीं बताया, ना ही पार्टी में किसी को बताया। हवाईअड्डे जाते वक्त मैंने सोचा, कि मुझे मिलने के लिए अस्पताल जाना चाहिए।"
बता दें तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर सोमवार को मंदिर में पूजा करते हुए घायल हो गए थे। वह मंदिर में थुलाभरम भेंट कर रहे थे जब यह हादसा हुआ। यह घटना थमपनूर के गांधारी अम्मन कोविल मंदिर में घटित हुई।
जहां वह तराजू पर बैठे थे जो कि गिरकर टूट गया। थरूर को सिर और पैरों में चोट लगी थी। उन्हें प्रारंभिक इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां से उन्हें सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।
महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी
हाल ही में कई पुरुष नेताओं ने महिला नेताओं पर विवादास्पद टिप्पणी की हैं। इसपर सीतारमण ने कहा कि कुछ भी बोलने से पहले कम से कम सोचना चाहिए।
दरअसल सपा नेता आजम खान ने रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी। आजम खान के बयान पर काफी विवाद भी हुआ।
रक्षा मंत्री ने कहा कि नेताओं के बीच एक दूसरे के लिए सम्मान होना चाहिए। पार्टी लाइन से अलग एक लक्ष्मण रेखा जरूर होनी चाहिए। बोलने से पहले नेताओं को सोचना चाहिए क्योंकि हम जो भी बातें राजनीति में करते हैं वह अपनी अगली पीढ़ी के लिए विरासत के रूप में छोड़ कर जाते हैं।