Smriti Irani के हलफनामे पर Congress का तंज- क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रैजुएट थी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। गुरुवार को चुनाव आयोग को दिए हलफनामे ने उन्होंने घोषित किया कि वह स्नातक (ग्रेजुएट) नहीं हैं। उनकी शौक्षणिक योग्यता को लेकर पांच साल पहले भी विवाद हुआ था। उनके इस हलफनामे पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रैजुएट थी। ईरानी पहले विपक्ष के दावों को खारिज करती रही थीं अब उन्होंने माना है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्तानक कोर्स में दाखिला लिया था लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाई थीं। अपने चुनावी हलफनामे में ईरानी ने खुलासा किया कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से पहले साल बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) की परीक्षा दी लेकिन वह तीन साल के कोर्स को पूरा नहीं कर पाई थीं।
ईरानी के इस खुलासे ने विपक्ष को उनपर हमला बोलने का एक अच्छा-खासा मौका दे दिया है जो काफी समय से इस मुद्दे को उठाता रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, 'रिफ्रेशर कोर्स (सुधार)- मंत्री संस्करण। क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रैजुएट थी।' इसके साथ ही उन्होंने ईरानी के 2004, 2011, 2014 के हलफनामों की तस्वीर भी साझा की है।