VVIP हेलिकॉप्टर मामला : ED ने मिशेल के आवेदन पर आपत्ति जताई
फाइल फोटो
ईडी ने अदालत के सामने 3600 करोड़ रुपये की अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में आरोपी बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल जेम्स के आवेदन पर आपत्ति जताई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस आवेदन को सुनवाई योग्य न बताते हुए खारिज करने की मांग की है। राउज एवेन्यू अदालत परिसर के विशेष सीबीआई जज अरविंद कुमार के सामने बृहस्पतिवार को ईडी ने मिशेल के आवेदन पर अपना जवाब पेश किया। जवाब पेश करने के साथ ही ईडी ने एक पैन ड्राइव व कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी पेश की। ईडी ने कहा कि जिस पूरक आरोप पत्र को लीक करने का दावा किया जा रहा है, वह मुख्य आरोप पत्र का ही हिस्सा है और उस पर अदालत पहले ही संज्ञान ले चुकी है।
इस पर मिशेल के वकील ने भी अपनी दलीलें पेश करने की इजाजत मांगी। अदालत शुक्रवार को उनकी दलीलें सुनेगी। बता दे ंकि कोर्ट में आवेदन पेश कर मिशेल ने कहा था कि उसने पूछताछ के दौरान किसी नेता का नाम नहीं लिया था। उसने केंद्र सरकार पर ईडी के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया है। मिशेल का आरोप है कि ईडी ने यह आरोप पत्र खुद मीडिया में लीक करवाकर इस मामले को उछाला है।