यूपी: कर्ज से परेशान किसान ने फंदे से लटककर दी जान, तीन साल पहले लिए थे 50 हजार उधार
घर का खर्च अधिक होने की वजह से वह मामूली ही रकम लौटा पाए। उधार देने वालों ने रुपये देने के लिए दबाव बनाया तो छुटकुन्नू ने जल्द चुकाने का भरोसा दिया। लेकिन इस बार पैदावार कम होने के कारण वह तनाव में आ गए।
हालांकि कर्ज देने वालों ने पैदावार कम देखकर इस बार ज्यादा कुछ नहीं कहा, फिर भी वह तनाव में थे। बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे छुटकुन्नू ने गमछे से गले में फंदा कसा और घर के अंदर कमरे में कुंडे से लटक गए। घर वालों को आधे घंटे बाद घटना की जानकारी हुई। उसे फंदे से उतरा गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।