Bharat Rajneeti:-नितिन गडकरी ने कहा, पीएम मोदी को दी गईं 56 गालियां 56 भोग के समान

09 मई: दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट-
-भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 56 गालियां दी गई हैं। ये गालियां 56 भोग के समान हैं। -सुप्रीम कोर्ट ने तेज बहादुर यादव की याचिका खारिज कर दी है। यादव ने वाराणसी से नामांकन रद्द होने के खिलाफ याचिका दायर की थी।-भाजपा के दक्षिण दिल्ली उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम केजरीवाल के लिए विवादित बयान दोहराया। उन्होंने कहा कि मैं आज भी यही कहूंगा। बार-बार कहूंगा। मुझे नहीं लगता मैंने कुछ गलत कहा। अगर आप गौ को गौ नहीं कहोगे, चूहे को चूहा नहीं कहोगे, गधे को गधा नहीं तो क्या कहोगे।
-राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता को दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। याचिका में कहा गया था कि राहुल को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जाए। राहुल का नाम मतदाता सूची से हटाने की मांग भी की गई थी।
-भोपाल के डीएम ने दिग्विजय सिंह और कंप्यूटर बाबा के तीन दिवसीय हठ योग शिविर की अनुमति, खर्च और दिग्विजय की भूमिका को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
-लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करने रोहतक पहुंचे मंत्री नवजोत सिद्धू पर एक महिला ने चप्पल फेंक दी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। हालांकि चप्पल सिद्धू को नहीं लगी। जब चप्पल फेंकी गई, सिद्धू मंच पर थे और जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
-बंगाल के बांकुरा से मोदी ने ममता पर फिर वार किया है। उन्होंने कहा- ममता मुझे थप्पड़ मारने की बात करती हैं। दीदी के अत्याचार ही उनकी सत्ता को उखाड़ फेंकने का संकल्प मजबूत कर रहे हैं। दीदी ने पश्चिम बंगाल को तबाह कर दिया। दीदी, देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने को तैयार नहीं हैं। अहंकार दीदी को ले डूबेगा। मोदी ने नारा दिया- चुपचाप, कमलछाप। उसके बाद नारा दिया- बूथ-बूथ से टीएमसी साफ। जब हम अत्याचार की बात करते हैं तो दीदी को गुस्सा आता है।
-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर में सभाएं करेंगे। शाम को वो वाराणसी में संतों से भेंट करेंगे।
-भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बचे दो चरणों के लिए और अधिक ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया के अलावा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में परेड ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।