योगी के हमशक्ल अखिलेश से मिले - फोटो : Bharat Rajneeti
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनावी मंचों से जमकर खरी-खोटी सुनाते हैं। लेकिन गोरखपुर रैली में उस समय रैली में आए लोगों को अजब नजारा देखने को मिला जब 'योगी' अखिलेश के गले लग गए। ये अलग बात है कि वो असली योगी आदित्यनाथ न होकर योगी के हमशक्ल हैं। लेकिन, भगवा चोले और भगवा गमछे में दूर से उनकी शख्सियत योगी से खूब मिलती नजर आती है। अखिलेश यादव की रैलियों में नजर आने वाले इन 'योगी' का असली नाम है- सुरेश ठाकुर। चुनावी सभाओं में जब भी सुरेश उर्फ योद्धा पहुंचते हैं, भीड़ के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं।
अब इस सवाल का जवाब तो सपा ही दे सकती है कि उनके मंच पर 'योगी' की मौजूदगी के क्या मायने हैं सिवाय इसके कि इस बहाने न सिर्फ रैली में भीड़ जुटाई जा सकती है बल्कि अपनी बात रखने के लिए बेहतर मौका भी बनाया जा सकता है।
गोरखपुर रैली से असली योगी पर निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर रैली में कहा, "उत्तर प्रदेश में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं। बताओ यहां पे शिक्षा मित्र ठुके थे या नहीं ठुके थे? कोई नहीं बचा है जो न ठुका हो। बताओ टोका गया या नहीं ठोका गया? इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार को नहीं ठोकीदार को भी हटाना है।"