रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, पंचायत सदस्यों पर हुए हमले को लेकर कर रहीं बैठक Bharat Rajneeti - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

बुधवार, 15 मई 2019

रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, पंचायत सदस्यों पर हुए हमले को लेकर कर रहीं बैठक Bharat Rajneeti

रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, पंचायत सदस्यों पर हुए हमले को लेकर कर रहीं बैठक Bharat Rajneeti


रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी।
रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी। - फोटो : Bharat Rajneeti
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली पहुंच चुकी हैं और पंचायत सदस्यों के साथ मंगलवार को हुई हिंसा पर तिलक भवन में बैठक कर रही हैं। दरअसल, रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को रायबरेली मैदान-ए-जंग बन गई। लखनऊ- इलाहाबाद राजमार्ग पर निगोहां में स्थित टोल प्लाजा पर जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) राकेश अवस्थी को अगवा कर हॉकी, सरियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। उनके सिर व शरीर अन्य के हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर फायरिंग और पथराव किया गया। 11 डीडीसी सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। मामले में एमएलसी समेत 13 पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
खीरों क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी ने दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि वे जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोट देने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे थे। निगोहां टोल प्लाजा पर उनपर हमला किया गया।

पथराव व फायरिंग भी की गई। इसके बाद जबरन उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठा लिया गया। इसी बीच विधायक अदिति काफिले के साथ जिला मुख्यालय आ रही थीं। 

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में भी फायरिंग और पथराव किया गया। यही नहीं उनके व अदिति के काफिले में शामिल रहीं सात गाड़ियों में से चार को पलट दिया गया।  अदिति का कहना है कि उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला किया गया था।

राकेश ने हमले को लेकर हरचंदपुर थाने में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके भाई गणेश सिंह समेत छह नामजद और छह-सात अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी हैं।

थोड़ी-बहुत मारपीट हुई है 
थोड़ी-बहुत मारपीट हुई है। कुछ डीडीसी सदस्य बैठाए गए हैं। सूचना मिलने पर कमिश्नर के साथ मौके पर पहुंचा। डीएम और एसपी से पूरी रिपोर्ट ली है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए एसपी को निर्देश दे दिया गया है।
एसके भगत, आईजी, लखनऊ परिक्षेत्र

उन्होंने आगे कहा कि जिला पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया है कि कुछ सदस्य गायब हैं। कार्रवाई की जा रही है। जहां मतदान होना था वहां पुलिस बल लगाया गया था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। अभी तक जिला पंचायत सदस्य नहीं मिले हैं।



Dinesh Singh is brother of Rae Bareli Zila Panchayat Chief Awadhesh Singh & BJP Lok Sabha candidate from Rae Bareli against UPA chairperson Sonia Gandhi...The floor test was deferred because the MLA & zila panchayat members couldn't reach district panchayat office
SK Bhagat, IG, Lucknow range, said yesterday, "Zila Panchayat members have alleged that a few members are missing. Necessary action will be taken. Force was allotted where voting was to take place. We'll take a report"....The Zila Panchayat members haven't been found yet

View image on Twitter

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345