bharat rajneeti: पीएम मोदी का ममता पर हमला, कहा- स्पीड ब्रेकर दीदी 'जय श्रीराम' बोलने पर भिजवाती हैं जेल

पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल टी टैक्स से परिचित है। ये ट्रिपल टी टैक्स है - तृणमूल तोलाबाजी टैक्स। कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल टोलाबाजी टैक्स लगता है। ममता दीदी पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा "जगाई-मथाई, सिंडिकेट और ट्रिपल टी के इस कल्चर को चुनौती देने वाला आज तक कोई नहीं था इसलिए बंगाल की परंपरा और महान संस्कृति से खिलवाड़ करने की छूट इनको मिल गई, लेकिन अब ऐसा नहीं है। भाजपा सामान्य जन की, गरीब की, किसान की, कामगार की, बेटियों की और युवाओं की आवाज बनकर खड़ी है।"
पीएम मोदी ने कहा " मैं अभी ओडिशा में चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेकर आया हूं। पश्चिम बंगाल में भी जो हालात बने हैं उससे मैं भी भली-भांति परिचित हूं। हम सभी इस मुश्किल घड़ी में आप सभी के साथ हैं। केंद्र सरकार पूरी मुस्तैदी से राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है।"
उन्होंने कहा कि बौखलाई दीदी को भगवान की बात करना भी खटकता है। 'जय श्रीराम' का नारा लगाने वालों को दीदी जेल भिजवाती हैं।
दरअसल, रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ममता बनर्जी 'जय श्रीराम' के नारे लगाने वालों से उलझती दिख रही हैं। पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। तामलुक की लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होगा।