bharat rajneeti: फैनी पर सियासी तूफान: केंद्र ने कहा- ममता ने ठुकराई पीएम मोदी के साथ बैठक की अपील

राहत के लिए ओडिशा को 1 हजार करोड़ देगा केंद्र
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तारीफ की। उन्होंने साथ ही ओडिशा के नागरिकों और मछुआरों की भी सराहना की। जिन्होंने सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ उठाया और जिसके चलते नुकसान काफी कम हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा, यहां तूफान से लड़ने के लिए सबने मिल-जुल कर काम किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बहुत अच्छा काम किया। ओडिशा के लोगों ने भी बहुत अच्छा काम किया है। बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार की ओर से एक हजार करोड़ रुपये और जारी किए जाएंगे।प्रधानमंत्री ने आगे कहा, भारत सरकार की टीम आएगी और नुकसान का जायजा लेगी। यहां के नागरिकों का दिल से अभिनंदन करता हूं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उन्हें दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सुविधा भी भारत सरकार देगी।
ओडिशा के साथ पीएम मोदी करना चाहते थे बंगाल का दौरा
वहीं केंद्र सरकार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ठीक ऐसा ही पश्चिम बंगाल के लिए करना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां की सरकार ने कोई सहयोग नहीं दिया। पीएमओ सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ओडिशा की तरह पश्चिम बंगाल में भी आज चक्रवाती तूफान 'फोनी' के बाद उत्पन्न स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करना चाहते थे, इसके लिए वहां की सरकार को पत्र भी लिखा गया।लेकिन राज्य सरकार ने जवाब में कहा कि सरकारी अधिकारी चुनाव ड्यूटी में बिजी हैं, इसलिए समीक्षा बैठक नहीं हो सकती। भारत सरकार ने राज्य को पीएम और राज्य सरकार के मंत्रियों के बीच समीक्षा बैठक के लिए खत लिखा था।
दो बार ममता से संपर्क करने का प्रयास
प्रधानमंत्री की ओर से सिर्फ राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी काे फाेन करने और तृणमूल सरकार द्वारा इस पर नाराजगी जताने से जुड़ी मीडिया रिपाेर्ट्स काे खारिज करते हुए पीएमओ ने रविवार काे यह दावा किया।