
इस लिस्ट में पहला नाम आता है राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की बहू प्रेमलता देवी का, जो एटा से भाजपा सांसद और उम्मीदवार राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या की पत्नी हैं। इनके हलफनामे से पता चला है कि जनाब खुद तो पिस्टल, राइफल, रिवॉल्वर के मालिक हैं ही, इनकी पत्नी भी असलहों का शौक रखती हैं। धर्मपत्नी प्रेमलता देवी के पास भी बंदूक, रिवॉल्वर और राइफल है।
दबंग अतीक की पत्नी के पास राइफल समेत तीन हथियार
नैनी जेल मे बंद और वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अचानक मैदान छोड़ने वाले बाहुबली अतीक अहमद ने हलफनामे में बताया था कि उनके पास पिस्टल, राइफल और दोनाली बंदूक है। पत्नी शाइस्ता परवीन के पास भी रिवॉल्वर, राइफल और एक नाली बंदूक है। मोदी के खिलाफ मैदान से हटने से पहले तक शाइस्ता वाराणसी में उनका चुनाव प्रचार संभाले हुए थीं।
बिहार में बाहुबलियों के घर में हथियारों की बहार
यूपी के बाद अब बात बिहार की जहां हथियार वाले नेताओं के अलावा चुनावी मैदान में बाहुबलियों की तादाद भी बहुत ज़्यादा है। यहां सिर्फ नेताओं की रिवॉल्वर रानी ही नहीं हैं, बल्कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब समेत कई बाहुबलियों की पत्नियां भी मैदान में हैं। पुराने जुर्म, अदालती रोक, चुनाव आयोग की सख्ती और राजनीतिक समीकरणों के चलते कई बाहुबली इस बार चुनावी मैदान से गायब हो गए हैं। इनमें मोहम्मद शहाबुद्दीन, सूर्यभान सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अनंत सिंह, मुन्ना शुक्ला, राजन तिवारी, सतीश चंद्र दुबे, रमा सिंह, मनमोरंजन सिंह जैसे नाम शामिल हैं। इन्होंने पत्नी और रिश्तेदारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इनमें से अधिकांश के नाम लाइसेंसी हथियार हैं।
रिवॉल्वर रानी और भी हैं
नेताओं की रिवॉल्वर रानियों की लिस्ट लंबी है। मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह की पत्नी के नाम तीन-तीन असलहे हैं। धौरहरा से कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद की पत्नी नेहा प्रसाद के नाम राइफल और बंदूक है। बिजनौर से कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी हुस्ना के पास भी राइफल और रिवॉल्वर है। वहीं मेरठ से बीएसपी प्रत्याशी और कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी की बीवी संजीदा के नाम भी पिस्टल और बंदूक है। गोरखपुर से सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद की पत्नी के पास दो रिवॉल्वर और दो राइफल हैं।
जनरल वीके सिंह की 'पिस्टल' वाली पत्नी
मोदी सरकार में विदेश राज्यमंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह को यूं तो हालांकि काफी सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन बावजूद उसके उनके पास दो रायफल हैं। गाजियाबाद से मौजूदा सांसद और दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जनरल वीके सिंह ने अपने हलफनामे में खुलासा किया कि सिर्फ उनके पास ही रायफल नहीं है, बल्कि उनकी पत्नी भारती सिंह के नाम भी पिस्टल और बंदूक है।