फाइल फोटो: भारत राजनीती
गोरखपुर में पहली बार सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने उतरेंगे। वे यहां रामगढ़ ताल के निकट चम्पा देवी पार्क में गोरखपुर, महाराजगंज एवं कुशीनगर में गठबंधन के प्रत्याशियों की संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। गोरखपुर लोकसभा सीट गठबंधन में सपा के हिस्से में है। वहां पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद सपा प्रत्याशी हैं। महाराजगंज में सपा के कुंवर अखिलेश सिंह व कुशीनगर में नथुनी प्रसाद कुशवाहा उम्मीदवार हैं।
इन तीनों के समर्थन में गठबंधन के शीर्ष नेता 13 मई को दोपहर 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे। डेढ़ बजे वे गाजीपुर में पुलिस लाइन के निकट आईटीआई मैदान में बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के पक्ष में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।
एक समय अखिलेश यादव इन्हीं अफजाल अंसारी के कौमी एकता दल के सपा में विलय पर एतराज जताते हुए पिता मुलायम सिंह यादव व चाचा शिवपाल के खिलाफ खड़े हो गए थे। बदले सियासी हालात में वह मायावती व अजित सिंह केसाथ गाजीपुर में उनके लिए वोट मांगेगे।